बीजेपी को एक बार फिर झटका लगा है...एक बार फिर सिंधिया समर्थक ने बीजेपी का दामन छोड कांग्रेस का हाथ थाम लिया है...इंदौर के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रहे प्रमोद टंडन ने कांग्रस की सदस्यता ले ली है...टंडन सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते थे ..और जब सिंधिया बीजेपी में आए तो उन्होंने भी पाला बदल लिया..अब प्रमोद टंडन दावा कर रहे हैं कि 2023 में कांग्रेस की सरकार एमपी में आरही है।