युवक की धुनाई करने वाले SDM अमित सिंह पहले भी कर चुके हैं ऐसे कारनामे, लेकिन इस बार तो नप गए... 2022 में सिवनी के केवलारी एसडीएम थे... किसानों से विवाद हुआ था, हल्ला मत करों...नहीं तो एफआईआर दर्ज कर देंगे...केवलारी में जब एसडीएम थे तब इनके कार्यकाल के दौरान एक बाबू ने जिंदा लोगों को मृत बताकर 11 करोड़ रुपए को घोटाला किया था..जिसके बाद इनका ट्रांसफर सिवनी के कुरई का एसडीएम बना दिया गया...