नवमी में शाही अंदाज में मां दुर्गा का पूजा करने पहुंचे सीनियर और जूनियर Scindia ! | MP Tak | Tak Live Video

नवमी में शाही अंदाज में मां दुर्गा का पूजा करने पहुंचे सीनियर और जूनियर Scindia ! | MP Tak

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में नवमी के दिन शाही पूजा की है। इस दौरान सिंधिया का शाही लुक देखने को मिला है। वह ग्वालियर राजघराने के महाराज हैं। ऐसे में पूजा करने भी रॉयल लुक में ही गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी थे।