PM Narendra Modi ने शनिवार को BJP के वरिष्ठ नेता LK Advani को Bharat Ratna दिए जाने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने एक्स पर इस घोषणा के बाद कहा कि आज देश ने अपने एक महान सपूत, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का भी निर्णय लिया है. अब पूर्व सीएम Shivraj Singh Chouhan ने भी Advani को बधाई दी . देखें रिपोर्ट.