CM Shivraj के मित्र नंदकुमार चौहान के बेटे ने कर दी बगावत,टिकट कटने से नाराज निर्दलीय लड़ने केसंकेत! | Tak Live Video

CM Shivraj के मित्र नंदकुमार चौहान के बेटे ने कर दी बगावत,टिकट कटने से नाराज निर्दलीय लड़ने केसंकेत!

Burhanpur से टिकट नहीं मिलने से नाराज हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया..दरअसल हर्षवर्धन सिंह जब ट्रेन से भोपाल से बुरहानपुर पहुंचे.. तो उनके हजारों समर्थकों ने उनका स्वागत किया..वहीं एक लंबा रोड शो करके भी हर्षवर्धन ने अपना दम दिखाया.. हर्षवर्धन सिंह बुरहानपुर से दावेदारी कर रहे थे. लेकिन बीजेपी ने यहां से अर्चना चिटनीस को अपना प्रत्याशी बनाया है.. जिसके बाद हर्षवर्धन सिंह ने पार्टी के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया.