ग्वालियर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंर के पास युवती के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है...पुलिस ने तत्पराता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही किडनैपर्स रोहित कुशवाह और उसके साथी को दबोच लिया.. पुलिस ने गुना के एक लॉज से युवती को देर सही सलामत अपनी कस्टडी में लिया है..पुलिस के मुताबिक किडनैपर्स युवती के गांव के ही रहने वाले थे..बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है..