Gwalior किडनैप मामले में पुलिस का हैरान करने वाला खुलासा, 24 घंटे के भीतर ही आरोपी गिरफ्तार| MP Tak | Tak Live Video

Gwalior किडनैप मामले में पुलिस का हैरान करने वाला खुलासा, 24 घंटे के भीतर ही आरोपी गिरफ्तार| MP Tak

ग्वालियर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंर के पास युवती के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है...पुलिस ने तत्पराता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही किडनैपर्स रोहित कुशवाह और उसके साथी को दबोच लिया.. पुलिस ने गुना के एक लॉज से युवती को देर सही सलामत अपनी कस्टडी में लिया है..पुलिस के मुताबिक किडनैपर्स युवती के गांव के ही रहने वाले थे..बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है..