Court में चल रही थी सुनवाई लेकिन जज ने बताया उसे सुन हर कोई हैरान रह गया ! MP Tak
आगर मालवा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है.. जहां कोर्ट की गरिमा को तार तार हुई है..यहां एक वकील पर कथित रुप से आरोप लगा है कि उसने न्यायालय के जज को जूते से मार दिया ..इस घटना के बाद जिला न्यायालय में पुलिस, और वकीलों का हुजूम उमड़ पड़ा