Datia में MP Police का जाबांज चेहरा देखने को मिला, दरअसल MP Police ने एक शख्स का किडनेप होने से बचा लिया... बता दे कि राघवेंद्र पंचाल को झांसी के अंबाबाई से हरियाणा से आए बदमाशों ने किडनैप किया था और उसे लेकर हरियाणा जाने की कोशिश कर रहे थे... MP Police ने Datia में Kidnappers को पकड़ा और शख्स को किडनेप होने से बचाया...