सबसे धनी प्रत्याशी का खिताबSanjayPathak को नहीं बल्कि कोई और हो गया सबसे अमीर प्रत्याशी! | Tak Live Video

सबसे धनी प्रत्याशी का खिताबSanjayPathak को नहीं बल्कि कोई और हो गया सबसे अमीर प्रत्याशी!

मध्य प्रदेश में सबसे धनी उम्मीदवार में इस बार फेरबदल हुआ है...इस बार सबसे अमीर कंडिडेट की कुर्सी पर रतलाम से बीजेपी विधायक और बीजेपी प्रत्याशी चैतन्य कश्यप ने कब्जा कर लिया..उन्होंने संजय पाठक को इस बार पछाड़ दिया है...एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए चैतन्य कश्यप ने जो हलफनामा दायर किया है उसके मुताबिक चेतन्य कश्यप के नाम 296 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है...वहीं 2018 विधानसभा चुनाव में नंबर वन की कुर्सी पर बैठे संजय पाठक इस बार दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं... 2023 चुनाव में संजय पाठक ने जो हलफनामा दायार किया है