थाने पर महिला पहुंची थी मारपीट की शिकायत करने के लिए लेकिन पुलिस अफसर ने वहीं गोद भराई करा दी ... यह महिला थाने पहुंची थी...पहुंची थी अपने पति की शिकायत करने के लिए....महिला की माने तो वह गर्भवती है और उसके पति उसके साथ मारपीट करता है..और साथ नहीं रखता....थाने पर मौजूद एसडीओपी संतोष पटेल ने मामले को काफी गंभीरता से लिया...संतोष पटेल ने तत्काल महिला के पति को बुलाया और फिर दोनों को समझाया..