Congress के थीम सॉन्ग पर मच गया बवाल, बीजेपी बोली, ये तो पाक के पूर्व पीएम Imran Khan वाला गाना है! | Tak Live Video

Congress के थीम सॉन्ग पर मच गया बवाल, बीजेपी बोली, ये तो पाक के पूर्व पीएम Imran Khan वाला गाना है!

एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है..इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है..उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम नजर आ रहा है.. कांग्रेस ने इस यात्रा के लिए जारी किए थीम सांग 'चलो चलो, कांग्रेस के संग चलो' में कांग्रेस ने पाकिस्तान की पार्टी पीटाई का थीम सांग चोरी कर लिया है..कांग्रेस के इसी चलो चलो के चक्कर में 28 विधायक चले गए है.