Gwalior के पारसेन गांव में जहां वोटिंग के दौरान कुशवाह समाज और गुर्जर समाज में मारपीट हो गई थी और वोटिंग के बाद तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी थी.गांव में तनाव बढ़ता देख एसपी ने एसडीओपी Santosh Patel को गांव भेजा. संतोष पटेल ने गांववालों की पंचायत बुलाई और दोनों पक्षों को समझाया देखें रिपोर्ट.