अब मुख्यमंत्री Mohan Yadav का Ujjain में सीएम हाउस होगा.. विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति का बंगले में अब मोहन यादव रहेंगे.. दरअसल सीएम मोहन जब भी उज्जैन आएंगे वो अब इस बंगले में रहेंगे .. सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने बंगले का मुआयना करने के बाद यह निर्णय लिया है ..कि सीएम का बंगला कुलपति निवास पर होगा..जबकि कोठी रोड स्थित कुलसचिव बंगले में कुलपति शिफ्ट होंगे.. आदेश होते ही कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने अपना सामान कुलसचिव के बंगले में शिफ्ट कर लिया है। अब जल्द ही कुलपति निवास के 8 कमरे एक हॉल और 1 किचन को रेनोवेट करके सीएम के बंगले में बदला जाएगा।