Viral News: Uma Bharti ने बताया कि राम मंदिर लोकार्पण के दौरान क्यों रोने लगी Sadhvi Ritambhara ?उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है...इस फोटो में साफ दिख रहा है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान साध्वी ऋतंभरा रो रही हैं..तो उमा भारती उन्हें ढांढस बढ़ा रही हैं...ये तस्वीरें हैं अयोध्या के राम मंदिर प्रांगण की...जहां पर दोनों की मुलाकात हुई थी..पूर्व सीएम उमा भारती से इसको लेकर मीडियाकर्मियों ने सवाल किया...