Viral Video: सरकारी बाबू ने महिला कर्मचारी को दी धमकी और शराब पीकर और करने लगा अजीबो गरीब हरकतें .... ये मामला Singrauli वन मंडल अधिकारी कार्यालय का है...जहां पर तैनात बाबू Shivraj Singh पर आरोप लगता रहा है कि वो आए दिन शराब पीकर दफ्तर आते हैं..और ऑफिस में भी शराब पीते हैं...उधऱ इस वीडियो को बनाने वाली महिला कर्मचारी ने पुलिस से खुद की सुरक्षा की मांग की है...आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद से शिवराज सिंह को निलंबित कर दिया गया है..और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।