जावरा के गालीबाज SDM Anil Bhana पर गिर गई गाज.. एसडीए साहब का एक वीडियो वायरल हो रहा था.जिसमे एसडीएम साहब किसानों को गाली दे रहे थे..एमपीतक पर इस वीडियो को दिखाने के बाद .आज CM Mohan Yadav ने एसडीएम पर कड़ा एक्शन लिया है.... सीएम मोहन ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की है.. तो वहीं एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच के निर्देश भी जारी कर दिए हैं..