डीएसपी साहब गश्त पर निकले थे..तभी सिर पर लकड़ी का गठ्ठर लेकर जा रही यह अम्मा दिख गईं...उनके साथ एक बच्चा भी था...फिर क्या था डीएसपी साहब ने पहले तो लकड़ी का गठ्ठर उतारा..और फिर बुजुर्ग महिला से ये पढ़ाई को लेकर सवाल करने लगे और जैसे ही इस बच्चे ने कहा कि वो स्कूल जाएगा तो फिर क्या था..डीएसपी संतोष पटेल ने तत्काल बच्चे को कपड़े गिफ्ट किए