Gwalior के गोला का मंदिर चौराहे का हैं.. जहां एक दंपति भीख मांग रहे थे.. भीख मांगने वाला आदमी अपना एक हाथ मोड़कर कुर्ते में छिपा रखा था.. और एक पैर से लंगड़ा रहा था.. ताकि वहां से गुजरते हुए लोग उसे दिंव्यांग समझकर पैसे दे सके.. कई दिनों से पुलिस को इस तरह की सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग दिव्यांग बनकर लोगों से भीख मांगते है.. जिसके बाद एडिशनल एसपी खुद वहां पहुंचे .. वहां उन्हे दिव्यांग बनकर भीख मांगने वाले भिखारी पर कुछ सकां हुई.. जिसके बाद उन्होंने वहां पर वीडियो बनाकर भिखारी का हाथ देखा ..जिसके बाद उसकी सारी पोल खुल गई.. वहीं जब पुलिस ने इस बारे में पूछा तो उसने कहा पेट भरने के लिए ऐसा करते हैं..