ये कांग्रेस के बागी कुलदीप सिंह सिकरवार जिनका टिकट कांग्रेस ने काटा तो...बीएसपी में शामिल होकर मुरैना की सुमावली विधानसभा से चुनावी मैदान में उतर गए.. अब क्षत्रिय समाज के लोगों के सामने मंच से सिकरवार कांग्रेस को अपनी ताकर दिखा रहे है.. और कांग्रेस से टिकट कटने पर भावुक होते हुए है सवाल भी खड़ कर रहे है.. कि सर्वे में नाम आगे फिर भी टिकट काटा कोई बात नहीं 101 प्रतिशत जीत कर आऊंगा..