Panna राजघराने की राजमाता ने मजदूर को पीटा तो भड़का मजदूर, बोला, अब माफी से कम कुछ स्वीकार नहीं ! | Tak Live Video

Panna राजघराने की राजमाता ने मजदूर को पीटा तो भड़का मजदूर, बोला, अब माफी से कम कुछ स्वीकार नहीं !

विवादों मे पन्ना राजघराने की राजमाता Jiteshwari Devi.इस बार उन पर एक गरीब मजदूर से मारपीट करने का आरोप लगा है.जीतेश्वरी देवी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बॉउंड्री पर पेड़ की सफाई करने के दौरान राजमाता जीतेश्वरी देवी महल में काम करने वाले मजदूर के साथ बदसलूकी कर रही है