Ayodhya में Ram Mandir का उद्घाटन हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जैसे ही इस मंदिर का उद्घाटन किया, वैसे ही कुछ मेहमान भगवान राम के बालस्वरूप को देखकर भावुक हो गए. ऐसे ही नेताओं में BJP की वरिष्ठ नेता Uma Bharti और Sadhwi Ritambhara थीं जो उस क्षण भावुक हो गई थीं