सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सनसनीखेज आरोप लगाया है..आरोप लगाया है विधानसभा चुनाव में सैलाना से उनके हाथों पराजित कांग्रेस उम्मीदवार हर्षविजय गहलोत पर... विधायक की माने कुछ लोग रात के वक्त उनके सरकारी आवास में हमले नियत से घुसे थे....हालांकि इसके साथ ही कमलेश्वर डोरियार ने ये भी कहा कि उन्होंने इसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई क्योंकि उनकी टीम ऐसे अराजक तत्वो से निपटने के लिए काफी है..