Guna में लोकसभा चुनाव से पहले BJP में अंदरुनी लड़ाई शुरु हो गई है.यह जंग चल रही है सिंधिया समर्थक Hirendra SIngh Bunty और BJP जिला उपाध्यक्ष RN Yadav के बीच में.हिरेंद्र सिंह बंटी पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आरएन यादव के घर के बाहर समर्थकों के साथ मिलकर पथराव किया.इस मामले को लेकर यादव समाज एकजुट हो गया है..और हिरेंद्र सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है..