Dindori जिले के शहपुरा में पदस्थ SDM Nisha Napit की रविवार को हुई मौत के मामले में सोमवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि एसडीएम की हत्या की गई थी और हत्यारा और कोई नहीं, बल्कि एसडीएम का पति मनीष शर्मा है. अब MP Tak पहुंचा हत्यारे पति के भाई के पास जानने कि कैसे SDM Nisha Napit और Manish Sharma मिले?