दिल्ली लगातार जहरीली धुंध से ढकी हुई है। दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है, 7 नवंबर को सुबह 7 बजे तक 395 AQI दर्ज किया गया। दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जबरदस्त फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि हर समय राजनीति नहीं हो सकती है। पराली जलाने पर रोक लगानी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये कोई राजनीतिक लड़ाई का मैदान नहीं है। राजनैतिक ब्लेगेम को रोकें और आप दूसरों पर नहीं थोप सकते।