Ashok Gehlot ने ED को लेकर कही ऐसी बात, मचा बवाल फिर 5 गारंटी पर चला दांव! | Tak Live Video

Ashok Gehlot ने ED को लेकर कही ऐसी बात, मचा बवाल फिर 5 गारंटी पर चला दांव!

चुनावी राज्य राजस्थान में चुनाव से पहले हडकंप मचा है...वजह बनी है केंदीय जांच एजेंसी ED, जिसने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के घर चुनाव से पहले छापा मार दिया...यही नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी समन जारी कर 30 अक्टूबर को बुला लिया है. अब सीएम गहलोत साहब इस बुरी तरह भड़के हुए हैं..गुस्सा भी इस कदर की अब उन्के बयान को लेकर ही बवाल हो रहा है....क्या कहा है गहलोत ने जिस पर बवाल हो रहा है सुनिए...