Balaknath Yogi राजस्थान चुनाव में करेंगे कमाल, Yogi Adityanath ने आकर भर दी हुंकार! | Tak Live Video

Balaknath Yogi राजस्थान चुनाव में करेंगे कमाल, Yogi Adityanath ने आकर भर दी हुंकार!

5 राज्यों के चुनावों में बीजेपी ने सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने का मास्टर प्लान बनाया. इसे कई नेताओं के कद घटाने वाला भी माना गया है लेकिन बीजेपी को जीत चाहिए इसलिए जीते हुए मोहरे उतारे. राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में बीजेपी ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा. राजस्थान में बाबा बालकनाथ योगी बीजेपी के इसी मास्टर प्लान का हिस्सा हैं.