उत्तराखंड में टनल में फंसे मजदूरों के ऑपरेशन को लेकर बड़ा अपडेट | Tak Live Video

उत्तराखंड में टनल में फंसे मजदूरों के ऑपरेशन को लेकर बड़ा अपडेट

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल के अंदर फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर राहत की खबर आई है... खबर ये आई है कि मजदूरों तक अब अच्छे से खाना पहुंचा दिया गया है... टनल में 6 इंच चौड़े और 57 मीटर लंबे पाइप की मदद से पहली बार 9 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को खिचड़ी भेजी गई है, ये खिचड़ी पाइप की मदद से बोतल में भरकर मजदूरों तक पहुंचाई गई... उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे के घटनास्थल से लाइफ सपोर्ट पाइप के जरिये मजदूरों तक खान पहुंचाने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में मजदूरों के लिए बनाई गई खिचड़ी को प्लास्टिक की बोतलों में पैक किया जा रहा है. जिसके बाद बोतल बंद खिचड़ी को मजदूरों तक पहुंचाया गया. इस वीडियो को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है.