बघेल ने ये बयान क्या दिया मानों उनके जीवः पर सरस्वती बैठ गई...ED अब लगभग उनके घर ही आने को है...ऐसा इसलियें क्योंकि ED ने खुलासा किया है कि महादेव बैटिंग एप के प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं. सीएम भूपेश बघेल पर ये आरोप राज्य में पहले चरण के चुनाव से चार दिन पहले लगे हैं. कांग्रेस इसे बदले की कार्रवाई बता रही है, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव ने एक बयान में कहा है कि मोदी सरकार ईडी को राजनीतिक दलों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.