Congress ने वंसुधरा के धुर विरोधी को मैदान में उतारा, पिता थे वाजपेयी सरकार में मंत्री। | Tak Live Video

Congress ने वंसुधरा के धुर विरोधी को मैदान में उतारा, पिता थे वाजपेयी सरकार में मंत्री।

राजस्थान की 200 सीटों के लिए कांग्रेस ने अपने 156 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। 27 नवंबर को 56 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया तो वहीं 31 नवंबर को देर रात पांचवीं लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इसके साथ ही कांग्रेस ने 156 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। लेकिन चौथी लिस्ट में एक नाम जो सबको चौंका रहा है वो है अटल बिहारी वाजपेयी सरकर में मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह का.... कांग्रेस ने जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है।