जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले 19 साल के अग्निवीर अमृतपाल सिंह को 'गार्ड ऑफ ऑनर' नहीं मिलने पर बहस तेज हो गई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी कहा कि उनकी सरकार इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के सामने कड़ा ऐतराज जताएगी। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि सिंह की शहादत को लेकर सेना की जो भी नीति हो, लेकिन एक शहीद के लिए उनकी सरकार की नीति वही रहेगी और राज्य की नीति के अनुसार सैनिक के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। अमृतपाल सिंह देश के शहीद हैं।