देश के 5 राज्यों में चुनावी शोर है. इनमें से एक अहम राज्य मध्य प्रदेश है. एमपी से चुनावी हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार माया सिंह के प्रस्तावक पंकज पालीवाल बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पालीवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार सतीश सिंह सिकरवार के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली. इनके साथ बीजेपी के दो अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा है.