फलोदी सट्टा बाजार-चुनाव की सीजन शुरू होते ही राजस्थान के जोधपुर से 120 किलोमीटर दूर फलोदी गांव में हलचल बढ़ जाती है. फलोदी गांव में सट्टा लगता है जिससे ये अनुमान लगता है कि चुनाव में कौन जीतेगा, कौन हारेगा. कहा जाता है कि फलोदी का सट्टा कभी चूकता नहीं. जो अनुमान निकलता है वो सटीक निकलता है. पांच राज्यों के चुनावों में फलोदी को चर्चा में लाए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जाने माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी. सिंघवी ने सोशल मीडिया पर एक डेटा पोस्ट किया जिसमें फलोदी सट्टा बाजार के हवाले से चार राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा किया. ये भी लिखा कि फलौदी सट्टा बाजार आज तक कभी गलत साबित नहीं हुआ.