यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों विवादों से घिरे हैं. एल्विश यादव पर सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है. इसी मामले में नोएडा के थाना 49 में एल्विश यादव सहित 6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. अब तक पुलिस की जांच में एल्विश के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. अब इस मामले में नोएडा के थाना49 के प्रभारी पर बड़ा एक्शन हुआ है. थाना प्रभारी संदीप सिंह चौधरी को लाइन हाजिर किया गया है. ये एक्शन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ओर से लिया गया है.