एल्विश यादव FIR: रेव पार्टी से लेकर सांपों के जहर की सप्लाई तक आरोप में फंसे, सामने आकर बताई सच्चाई | Tak Live Video

एल्विश यादव FIR: रेव पार्टी से लेकर सांपों के जहर की सप्लाई तक आरोप में फंसे, सामने आकर बताई सच्चाई

बिग बॉस ott 2 विजेता और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के ख़िलाफ़ सेक्टर 49 के थाने में fir दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक एल्विश पर तस्करी से लेकर गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप है. इसके साथ ही वह तस्करी करने वाले लोगों से भी जुड़े थे.