एल्विश यादव बीजेपी से बढ़ा रहे थे करीबी, अब उसी पार्टी की नेता ने फंसा डाला! | Tak Live Video

एल्विश यादव बीजेपी से बढ़ा रहे थे करीबी, अब उसी पार्टी की नेता ने फंसा डाला!

बिग बॉस 2 विनर बनने के बाद एल्विश यादव की पापुलरिटी टॉप पर आ गई थी. सोशल मीडिया पर पॉपुलर तो पहले से थे. वहीं से तो बिग बॉस में एंट्री का रास्ता मिला था. एल्विश यादव यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं. उनके दो चैनल हिट चल रहे हैं. एल्विश यादव यूट्यूब चैनल पर 14 मिलियन प्लस, एल्विश यादव वीलॉग चैनल के 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी 16 मिलियन प्लस सब्सक्राइबर्स हैं. कुल मिलाकर सोशल मीडिया के स्टार हैं एल्विश यादव.