सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 75 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। सुब्रत रॉय की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही, एक ऐसा सफर जिया जहां पर संघर्ष देखा, सफलता की पराकाष्ठा देखी और फिर जेल यात्रा भी करनी पड़ गई। यानी कि एक ऐसा उद्योगपति जिसने फर्श से अर्श और फिर बाद में विवादों की वजह से फिर अर्श से फर्श तक का सफर तय किया। स्कूटर पर नमकीन बेचने वाला उद्योगपति कैसे बना अरबों की सहारा कंपनी का मालिक, सुब्रत रॉय के बारे में विस्तार से इस वीडियो में बात करेंगे...