Rajasthan में मिला पैसों का अंबार, चुनाव के वक्त कहां से आते हैं करोड़ों रुपये? | Tak Live Video

Rajasthan में मिला पैसों का अंबार, चुनाव के वक्त कहां से आते हैं करोड़ों रुपये?

चुनाव आते ही वोट के बदले पैसों का खेल शुरु हो जाता है। अब 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव है उस 4 राज्यों में एक राजस्थान भी है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एजेंसियों ने पिछले 15 दिनों में 244 करोड़ रुपए का कैश जब्त किया है। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस, इनकम टैक्स, प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना, चांदी की जब्ती में नया रिकॉर्ड बनाया है।