फोन टैपिंग, फोन में सॉफ्टवेयर से जासूसी के बाद अब मचा है फोन हैकिंग का हल्ला. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर अपना फोन ऑफर कर दिया कि ले जाओ. जांच कर लो. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. राहुल गांधी AICC में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो एक ईमेल का प्रिंटआउट लेकर आए थे. ईमेल था एपल की ओर से जिसमें आईफोन यूजर्स को अलर्ट किया गया था कि स्टैंड स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपका फोन हैक करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि जिस एपल अलर्ट को लेकर राजनीति गर्म हुई वैसा कुछ राहुल गांधी और उनके आईफोन के लिए नहीं आया.