Jyotiraditya Scindia ने स्कूल छात्रों संग मंच पर चढ़कर किया Dance, बजने लगी तालियां-सीटियां | Tak Live Video

Jyotiraditya Scindia ने स्कूल छात्रों संग मंच पर चढ़कर किया Dance, बजने लगी तालियां-सीटियां

ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये अंदाज यकीनन आपने पहले कभी नहीं देखा होगा....सिंधिया जिस तरह से खुशी से नाच रहे हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि वो यहां हर पल एंजॉय करना चाहते हैं...मौका था ग्वालियर किले पर सिंधिया स्कूल द्वारा 125वीं स्थापना दिवस का... जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भी शिरकत की थी.. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ इस अंदाज में वेस्टर्न डांस करते नजर आए....