ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास को खरगे ने कांग्रेस में किया शामिल, चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका। 7 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान खरगे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ा झटका दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी समर्थक माने जाने वाले मदन कुशवाहा बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। मदन कुशवाहा, ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं। उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया का खास करीबी माना जाता था।