मध्यप्रदेश की 220 सीटों पर विधानसभा चुनाव है।इस बार मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतारा गया है। इस सब के बीच 30 अक्टूबर को सभी उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। नोमिनेशन फाइल करने के साथ ही सभी उम्मीदवारों की प्रॉपर्टी का ब्यौरा भी सामने आया है। इसके मुताबिक,बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना में कहीं ज्यादा अमीर हैं।