संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भाषण काफी दिलचस्प रहा। खरगे बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर तंज कसते हुए नजर आए। राज्यसभा में उन्होंने कहा- PM Modi संसद में कम ही आते हैं, जब आते हैं इवेंट बनाकर जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने ईडी, सीबीआई को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। खरगे बोले- वॉशिंग मशीन है सब धुलकर निकल जाते हैं। लोकसभा में स्पीकर के संबोधन के बाद पीएम मोदी का भाषण हुआ। पीएम मोदी ने पिछले 75 साल में संसद में हुई कार्यवाही का जिक्र किया। संसद का ये विशेष सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा।