तेलंगाना पर ताजा सर्वे ने सबको चौंकाया | Tak Live Video

तेलंगाना पर ताजा सर्वे ने सबको चौंकाया

पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मी के बीच तेलंगाना का सबसे ताजा सर्वे सामने आया है। बाकी सर्वे से बिल्कुल अलग इस ओपिनियन पोल में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। एबीपी न्यूज़ सी वोटर के इस ताजा सर्वे में तेलंगाना में BRS कांग्रेस से आगे निकलती हुई नजर आ रही है। एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक तेलंगाना में सत्ताधारी BRS को सबसे ज्यादा 49 से 61 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 43 से 55 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 5 से 11 और अन्य के खाते में 4 से 10 सीटें जा सकती हैं। तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 60 सीटों की जरूरत होती है। इस सर्वे के मुताबिक BRS तेलंगाना में बहुमत के साथ फिर से सरकार बना सकती है। वोट शेयर की बात करें तो BRS को सबसे ज्यादा 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। इसके अलावा बीजेपी को 14 और अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं।