.गुस्से में लाल होकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पत्रकार से सवाल पूछ रही है...दरअसल कैश फॉर क्वेरी केस यानी पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों का सामना कर रहीं महुआ 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई थीं...महुआ एथिक्स कमेटी के सामने पेश तो हुई लेकिन बीच बैठक से महुआ तमतमाती हुईं बाहर निकल आई. उनके साथ कई एथिक्स कमेटी के सदस्य भी गुस्से में बाहर आ गए. आग बबूला महुआ ने शिकायत की कि एथिक्स कमेटी वाले मुझसे गंदे सवाल पूछ रहे थे.