महुआ मोइत्रा चंद दिनों की सांसद, ममता ने ऐसे बचा लिया! | Tak Live Video

महुआ मोइत्रा चंद दिनों की सांसद, ममता ने ऐसे बचा लिया!

ममता बनर्जी के एक फैसले से महुआ को पॉलिटिकल संजीवनी मिली है. महुआ को ममता बनर्जी ने कृष्णानगर यानी नादिया नॉर्थ जिले का तृणमूल का जिला अध्यक्ष बनाया है. इसका संकेत ये है कि ममता ने महुआ को उनके हाल पर छोड़ा नहीं है. राजनीति में पार्टी में जिम्मेदारी मिलने का बहुत वजन माना जाता है...