बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी का असर दिखने लगा है. बिहार सीएम के बयान के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। एक दिन बाद खबर आई है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। दोनों के बीच I.N.D.I.A अलायंस की अगली रणनीति के बारे में चर्चा हुई। ये मुलाकात ऐसे समय हुई, जब नीतीश कुमार ने खुले तौर पर एक मंच से कांग्रेस पर खुलकर नाराजगी जताई थी। नीतीश ने INDIA अलायंस के कमजोर होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। उसके बाद कांग्रेस की तरफ से पहले की गई और अब डैमेज कंट्रोल की कोशिश की जा रही है।