मिलिंद देवड़ा ने राहुल गांधी की यात्रा और कांग्रेस को लेकर किया बड़ा खुलासा | Tak Live Video

मिलिंद देवड़ा ने राहुल गांधी की यात्रा और कांग्रेस को लेकर किया बड़ा खुलासा

कांग्रेस को छोड़कर शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल होने वाले मिलिंद देवड़ा का एक नया खुलासा सामने आया है। मिलिंद देवड़ा ने जिस दिन पार्टी छोड़ी थी तब कहा था कि 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कांग्रेस के साथ अपने 55 सालों के साथ को छोड़ दूंगा, इसके बाद अगले ही दिन उन्होंने एक चौंकाने वाली बात बताई है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जब मिलिंद देवड़ा से पूछा गया कि क्या कांग्रेस छोड़ने से पहले उन्हें रोकने के लिए पार्टी की तरफ से किसी का फोन आया था? इस देवड़ा ने जवाब दिया कि नहीं उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की गई थी। मुझे पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का फोन आया था, उन्होंने मुझसे पार्टी में बने रहने की कोई अपील नहीं की। फोन करने वाले वरिष्ठ नेता ने कहा कि मैं राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की लॉन्चिंग वाले दिन पार्टी छोड़ने का ऐलान ना करूं। हालांकि, उनकी इस बात से मुझे काफी तकलीफ हुई और मेरे कांग्रेस से अलग होने के निश्चय को बल मिला।