आप जिस वीडियो को देख रहे हैं उसमें फूट-फूट कर रोते हुए नेता का नाम हैं रघुनाथ मालवीय....रघुनाथ मालवीय मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा (Ashta) विधानसभा से मौजूदा बीजेपी विधायक हैं, लेकिन इस बार जब बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी की तो मौजूदा विधायक रघुनाथ मालवीय का टिकट काट दिया। रघुनाथ मालवीय का टिकट काटते हुए, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह को बीजेपी ने सीहोर से प्रत्याशी बनाया।