नीतीश कुमार ने मृत की जगह अपने मंत्री को ही दे दिए श्रद्धांजलि! वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कसा तंज। | Tak Live Video

नीतीश कुमार ने मृत की जगह अपने मंत्री को ही दे दिए श्रद्धांजलि! वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कसा तंज।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पता नहीं इन दिनों क्या हो गया है। कभी महिलाओं पर टिप्पणी करते हैं तो कभी लड़कियों को सेक्स ज्ञान देते हैं। कभी अपने ही मंत्री के गर्दन पकड़ कर पत्रकारों के आगे करते हैं मेल मिलाप करवाते हैं...